रिपोर्टर –दीपक कुमार मुख्य: जनपद मथुरा के कस्बा बाजना से 10 किलोमीटर दूर मानागढ़ी गांव में चौकी के पास मंदिर से दानपेटी चोरी हो गई। यह घटना तारीख 19/10/2025 दिन रविवार की है चोरी का पता रात लगभग 3 बजे पता चला और वहां के स्थानीय लोगों ने सुबह 7 बजे इसकी सूचना पुलिस की दी। स्थानीय लोगों का कहना कि अभी पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी तरह की चोरी कुछ महीने पहले भी हुई थीं लेकिन उस चोरी का पुलिस द्वारा कोई उचित जानकारी नहीं प्राप्त नहीं हो सकी।


