रिपोटर जय प्रकाश सिंह MD News Aligarh
फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। शशि नाम की महिला ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली।जानकारी के अनुसार, शशि ने ऑनलाइन महज 150 रुपये में जहर मंगवाया और पहले दिन इसे खाने में मिला दिया। पति की तबीयत अचानक बिगड़ी और परिजन उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने समय रहते इलाज किया और उसे ठीक कर घर भेज दिया।लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। अगले ही दिन शशि ने फिर से खिचड़ी में जहर मिलाकर पति को खिलाया। इस बार युवक की मौत हो गई। घरवालों ने इसे सामान्य मौत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया।करीब डेढ़ महीने बाद युवक की मां ने बहू के व्यवहार पर शक किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान शशि के कमरे से जहर की पुड़िया बरामद की।साथ ही, व्हाट्सएप चैट्स की पड़ताल में पता चला कि शशि का अपने पड़ोसी के साथ अफेयर चल रहा था।अंततः पुलिस ने शशि और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि जब इश्क हद से बढ़ जाता है, तो यह सिर्फ दिल ही नहीं, जान भी ले सकता है।

