संवाददाता-ओम प्रकाश साहू (लखनऊ)अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के दो तिहाई से ज्यादा (जिनकी संख्या 91) संस्थापक सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री भूपेंद्र कुमार अग्रहरी को उनके पद से हटा दिया है। जिसकी जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूर्व में दी जा चुकी थी। परंतु श्री भूपेंद्र कुमार अग्रहरी द्वारा बार-बार अपने आप को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव लिखना व सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस को भ्रमित करने को लेकर पार्टी ने इस पोस्ट को पुनः जारी की है। आप सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस से अपील करती हु कि श्री भूपेंद्र कुमार अग्रहरी अब पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव नहीं है तथा उन्हें उनके पद से संवैधानिक तरीके से पूर्व में ही हटाया जा चुका है। अब अगर वह पार्टी के पदाधिकारी के रूप में कोई पोस्ट डालते हैं तो कृपया उसे संज्ञान में न लिया जाए। किसी को इस कार्यवाही या संस्थापक सदस्यों के हस्ताक्षर का सत्यापन करना या कराना हो तो वह इन हस्ताक्षर किए हुए संस्थापक सदस्यों से मिलकर उनसे सत्यापन कर सकते है। पार्टी के रजिस्ट्रेशन में कुल (120) संस्थापक सदस्य रजिस्टर्ड है, जिसमें से दो तिहाई सदस्य (80) होते है। पर इस निर्णय में दो तिहाई से ज्यादा कुल (91) सदस्यों का हस्ताक्षर प्राप्त है।बता दें की पार्टी आलाकमान ने तर्क दिया है कि भुपेंद्र अग्रहरि काफी समय से पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में सक्रिय नहीं थे।



