संवाददाता ओम प्रकाश साहू बाराबंकी हाल ही में हमारा समाज पार्टी के आलाकमान द्वारा सर्वसम्मति से राष्ट्रीय महासचिव भुपेंद्र अग्रहरि को बर्खास्त कर दिया गया था। पार्टी आलाकमान का मानना है कि भुपेंद्र अग्रहरि द्वारा लगातार पार्टी को नजर अंदाज किया जा रहा था। वह पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो रहे थे।वह इतने बड़े पद पर होने के बावजूद पार्टी में सक्रिय नहीं थे।जिससे पार्टी आलाकमान और कार्यकर्ताओं में उनके खिलाफ आक्रोश था, और पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं के सर्वसम्मति से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया।इसी मामले को लेकर बाराबंकी से जिला प्रभारी रमन शाह की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। इस पूरे घटनाक्रम के मामले में उन्होंने कहा कि- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर अंगारा जी ने पार्टी हितों के संबंध में जो निर्णय लिया है मैं उसका समर्थन करता हूं। और आगे भी कोई ऐसा करता है तो बेशक उसके खिलाफ भी एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हित सर्वोपरि है और हम लोग उसके प्रति उत्तरदाई है, और मैं एक जिला प्रभारी के नाते भुपेंद्र अग्रहरि को जिला स्तर से बर्खास्त करता हूं। मैं पार्टी की सेवा में सदैव तत्पर हूं।

