सभी माइनर व डीवाई मिलाकर होनी है 1408.8 किमी की सिल्ट सफाई
गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बाराबंकी, 24 अक्टूबर 2025ः जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जनपद के सिल्ट सफाई कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष जनपद की सभी माइनर एवं डी.वाई. को मिलाकर कुल 1408.8 किलोमीटर लंबाई में शत-प्रतिशत सिल्ट सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यों को तेजी से, पारदर्शिता के साथ और निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए, ताकि सिंचाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। सभी कार्य तकनीकी मानकों एवं विशिष्टताओं के अनुरूप हों, जिससे पानी बिना किसी अवरोध के नहरों की टेल तक सुचारु रूप से प्रवाहित हो सके।जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए, जो सिल्ट सफाई कार्यों की नियमित जांच एवं सत्यापन करेगी। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही या मानक के विपरीत कार्य पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाए तथा सभी स्तरों पर जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

