बरेली स्थित जाट रेजिमेंटल सेंटर में हेडक्वाटर्स कोटा के तहत दिसंबर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यूनिट हेडक्वार्टर्स कोटा के तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, ट्रेड्समेन, संगीतकार (यंत्र वादक), खिलाड़ी (जेआरसी ट्रायल के प्रतिभागी), लिपिक पद के लिए भर्ती कार्यक्रम जारी हुआ है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी शांतनु के मुताबिक भर्ती रैली में , 8 से 16 दिसंबर तक जाट रेजिमेंटल सेंटर (जेआरसी) बरेली में भर्ती होगी।कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होना चाहते हैं,उन्हें प्रारंभिक जांच के लिए वांछित प्रमाण पत्र, दस्तावेजों के साथ सुबह चार बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेंटल सेंटर पहुंचना होगा। सुबह सात बजे के बाद अभ्यर्थी भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे।
रैली में कब, किस क्षेत्र के अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल:-
08 दिसंबर : स्पोर्ट्स, सामान्य ड्यूटी में किसी भी राज्य के स्पोटर्स ट्रायल के चयनित खिलाड़ी (उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा छोड़कर)।
09 दिसंबर : सामान्य ड्यूटी के लिए अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रेवाडी, नूंह (मेवात), चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षे़त्र, महेंद्रगढ, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर के अभ्यर्थी।
11 दिसंबर : सामान्य ड्यूटी के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आंबेडकर नगर, अमेठी (सीएसजेएम नगर), अमरोहा (जेपी नगर), औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कनौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर (पडरौना), ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर।
12 दिसंबर : सामान्य ड्यूटी पद के लिए बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपूर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन, हापुड़ (पंचशील नगर), पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, मथुरा, शामली (प्रबुद्ध नगर), श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर देहात, बिजनौर, संभल (भीम नगर)।
13 दिसंबर : सामान्य ड्यूटी पद के लिए अजमेर, बांसवाडा, बारा, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाडा, बीकानेर, बूंदी, चितौड़गढ, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जोधपुर, अलवर, श्रीगंगानगर।
15 दिसंबर : ट्रैडसमैन और अग्निवीर यंत्र वादक के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए रैली।
16 दिसंबर : लिपिक पद के लिए सिर्फ जाट रेजिमेंट के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली।
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि भर्ती रैली की प्रक्रिया पारदर्शी है। अभ्यर्थी को कोई व्यक्ति भर्ती का प्रलोभन दे या किसी दलाल की संलिप्तता प्रतीत होगी तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भर्ती संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को जेआरसी भर्ती कार्यालय से संपर्क करें।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed