बरेली में एक युवक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए स्मैक की तस्करी करने लगा। वह राह चलते नशेड़ियों को स्मैक बेचता था। बारादरी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 57 ग्राम स्मैक बरामद की । भोजीपुरा इलाके के निवासी आरोपी वसीम को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि स्पोर्ट्स बाइक के शौक की खातिर वह स्मैक तस्करी कर रहा था।बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि सेटेलाइट चौकी प्रभारी विनय बहादुर सिंह पुलिस के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम भारत पेट्रोल पंप के पास पंहुची तो एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दौड़कर हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 57 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी का चालान काट कर कोर्ट मे पेश किया, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

