मथुरा से बड़ी खबर
रिपोर्टः शुभम सोनी, क्राइम रिपोर्टर इंचार्ज — एमडी समाचार

मथुरा। राया थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बाइक से वृंदावन जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ निवासी 20 वर्षीय अमन अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर वृंदावन दर्शन के लिए रवाना हुआ था। शाम करीब चार बजे जैसे ही वे राया क्षेत्र के बिचपुरी के पास पहुंचे, तभी पीछे चल रही उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना पाकर राया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान जल्द से जल्द की जा सके।
