गुफरान खान रिपोर्ट एमडी न्यूज़ मैगलगंज

कलेक्ट्रट सभागार में सड़क समिति में मौजूद अधिकारी
क्षेत्रीय गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर ने उठाया किसान हित का मुद्दा
मैगलगंज खीरी। जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन पर कलेक्टर सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी खीरी व एडिशनल एसपी व पीडब्ल्यूडी विभाग, आरटीओ समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गन्ना किसानों की रास्ते की समस्या को लेकर गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में टेढ़ मोड अलियापुर मार्ग से चपरतला अंडरपास तक प्रस्तावित 1400 मीटर की सड़क का मुद्दा उठाया गया। इसके साथ ही हाईवे टोल प्लाजा के पास चपरतला क्षेत्र में बराबर दुर्घटना होने की भी बात कही गई। मार्ग दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए हाईवे से जुड़ी अलियापुर लिंक रोड पर ब्रेकर बनाने का सुझाव भी दिया गया। बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता के द्वारा समस्या को जल्द ही निस्तारित किये जाने का आश्वासन दिया गया।
