राजस्थान , बयाना में रोड जाम कर पुलिस पर पथराव करने के मामले में 26 गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी संरक्षण में
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्वा बयाना में जमीनी विवाद को लेकर भीमनगर तिराहे पर रोड जाम कर आम जनता को परेशान करने और पुलिस टीम पर पथराव कर सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत 2 बालकों को संरक्षण में लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीमनगर तिराहे पर गाँव सेऊपुरा (थाना गढीबाजना) के करीब 150-200 महिला-पुरुषों ने अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर रोड जाम कर दिया था। इस दौरान रोड पर यात्रियों के वाहनों की दो किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं जिसमें एम्बुलेंस भी फँस गई। मामले में आरोपी मोहनलाल, गज्जो, कुंवरसिहं, समयसिहं, मोहन, बौबी, जीतेन्द्र, रनवीर, देवीसिहं, शेरसिहं, सतीश, सुम्मेरा, सत्तो, सुन्दर, रामकुमार, बिजेन्द्र, वीरेन्द्र, संजीव, रामनिवास, बाग में फौजी, रामेश्वर, राजू, लक्ष्मन, श्रीमती मीनादेवी, श्रीमती उर्मिला, सोहनसिंह उर्फ साहबसिंह को गिरफ्तार किया गया है।

