एमडी न्यूज़ जनपद रामपुर से बहुआयामी समाचार एवं न्यूज़ चैनल *आज माननीय सांसद मोहिबुल्ला नदवी साहब ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया इस अवसर पर सांसद नदवी साहब बिलासपुर के टांडा हुरमत नगर के अलाउद्दीन एवं उनकी पत्नी का एक सड़क दुर्घटना मे दुःखद मृत्यु हो गयी*थी मृतक दम्पत्ति के घर पहुंच कर उनकी मगफिरत की दुआ की ओर मृतक के परिजनों को तसल्ली दी ओर कहा कि इस दुख की घड़ी मे हम आपके साथ है तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, इसके बाद टांडा हुरमत नगर में ही विगत दिनों क़दीर भाई लकड़ी ठेकेदार की ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी थी उनके घर जाकर उनके परिजनों से मिले ओर मरहूम के लिए मगफिरत की दुआ की,इसके पश्चात ग्राम इंद्रपुर बारादरी मे तराई किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष साहिब सिंह कोटिया जिनकी माता काफ़ी दिनों से अस्वस्थ चल रही है उनका कुशलक्षेम जाना, ओर उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की दुआ कीइस अवसर पर तराई किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सपा के वरिष्ठ नेता तेजीन्द्र सिंह विर्क, सांसद प्रतिनिधि अथर अली खां, मीडिया प्रभारी महबूब अली एडवोकेट, सपा के वरिष्ठ नेता याक़ूब अली खां, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनस खां, अरशद अली एडवोकेट,किसान नेता डॉ उवेस खां, अरशद अली, रफी नूरी, एडवोकेट, जावेद एडवोकेट, आसिम हुसैन खां पूर्व सभासद, इस्माइल भाई पूर्व सभासद, डॉ अफसर अली, कलीम भाई मेंबर इत्यादि मौजूद रहे
*एम डी न्यूज़ सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की जनपद रामपुर से स्पेशल* रिपोर्ट *




