कब्रिस्तान में मिला व्यक्ति का शव शिनाख्त और जांच में जुटी पुलिस।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भूड बिसौली में एक कब्रिस्तान में अधेड़ व्यक्ति का लावारिस सब मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह खेतों की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने कब्रिस्तान में शव देखा और इसकी सूचना तुरंत आसफपुर पुलिस चौकी को दी। पुलिस टीम ने चौकी प्रभारी अली मियां जैदी उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और प्यारे खा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की स्थानीय लोग मौत को लेकर तरह-तरह के प्रयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है। कि ठंड के कारण मौत हुई है।कुछ लोगों का कहना है कि विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
