रामनगर। श्री मद भागवत कथा शुरु होने से पहले सोमवार 27 अक्टूबर
को दिन में तीन बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कस्बा भ्रमण कर कथा स्थल मोहल्ला धमेडी 4 आशीष उपाध्याय के निवास पर समाप्त् होगी।
यहां मथुरा वृन्दावन से पधारे बाल शुक सत्यम जी महराज द्वारा श्री मद भागवत कथा शुरु की जाएगी।कथा 28 अक्टूबर की शाम छ बजे से दस बजे तक होगी जो लगातार इसी समय पर दिनांक 3 नवंबर तक होगी। चार नवंबर को हवन पूजन होगा और पांच को भंडारा आयोजित है।कथा सुनने के लिए लोगों को आमंत्रण भी भेजा गया है।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
