कन्नौज से वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

कन्नौज। बताते चलें कि कोतवाली कन्नौज के पट्टीपुरवा रहने वाले दोस्त मृतक भीम सिंह के परिवार से मिलने आया। पत्रकार पर चार लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया ।
थाना तालग्राम क्षेत्र के कुशलपुरवा निवासी संजीव प्रजापति जो द कहर न्यूज एजेशी का जिला संवादाता है जो अपने साथी मृतक भीम सिंह के यहाँ रविवार को गया था तभी रात होने पर दोस्त के पिता जी ने अपने घर रोक लिया सोमवार को सुबहे जब शौच के लिए जा रहे थे तभी रास्ते मे पट्टीपुरवा गाँव के चार लोग संदीप,रामजी,सुरजीत व अत्तर सिंह ने पत्रकार संजीव कुमार प्रजापति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
जब आस पास के लोगो ने बचाया तो जान से मारने कि धमकी देकर भाग गये ।
इसकी सूचना कन्नौज कोतवाली में दी गई। कन्नौज थाना प्रभारी ने बाताया कि तहरीर मिली है। अब रिपोर्ट दर्ज कर आगे कि कार्यवाही कि जायगी। और मुजरिमों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसा आश्वाशन दिया गया।
