ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा
एम डी न्यूज़
रिपोर्टर जितेंद्र आगरा मंडल ब्यूरो प्रमुख
रिफाइनरी क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाईवे पर रविवार रात नौ बजे गांव करनावल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इंजन से धुआं उठने के बाद पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। आग की लपटों को देख कार सवार बाहर निकल आए। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने अग्निशमन की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया।
महावन के चिंताहरण मंदिर से दर्शन करके लौट रहे एक परिवार की कार में मथुरा-बरेली हाईवे पर गांव करनावल के समीप रविवार रात नौ बजे अचानक आग लग गई। इंजन से धुआं देख कार सवार बाहर निकल आए। देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई। कार सवारों ने पुलिस को सूचना दी। रिफाइनरी थाना प्रभारी अजय वर्मा मौके पर पहुंचे और अग्निमशन को बुलाकर आग पर काबू पाया । कार रिफाइनरी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नंद सर्विस स्टेशन के संचालक नंदू धनगर की बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी।

