ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा
एमडी न्यूज़
रिपोर्टर बृजेश कुमार पिनाहट
बेटे पर पिता की बेरहमी से हत्या का आरोप लात घुसे से पीट पीट कर हत्या करने आरोप हत्या के बाद शव को बोरे में भरके स्कूटी पर लेजाकर यमुना में फेंका बेटा और पत्नी से अलग रहता था मृतक भरत हत्या से पहले बेटे के घर आकार गाली गलौज मार पीट की तो मनीष ने गुस्से में पिता की छाती पर मारी लात मौके पर ही मौत हो गई पिता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी मनीष बेटे को हिरास्त में लेकर पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि गुनाह बताया घटनाक्रम पुलिस यमुना में तलाश रही शव को फारसिक टीम भी जांच में जुट गई
थाना कमला नगर क्षेत्र का मामला है

