कन्नौज से वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

तालग्राम कन्नौज बताते चलें कि आदर्श रामलीला कमेटी तालग्राम कन्नौज की ओर मगलवार रात 8 वजे श्रीराम बारात निकाली गई। जिसमें गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ लाेगों ने नृत्य किया और श्रीराम के जयकारे लगाए। एक से बढ़कर एक गीतों से पूरा तालग्राम शहर गुंजायमान हो गया। हर कोई छतों से फूल बरसाकर स्वागत कर रहा था। देर रात्रि तक धूमधाम से राम बरात निकाली गई।
देर शाम आठ बजे से सब्जी मंडी बड़ा बाजार से राम बारात निकाली गई। इस मौके पर श्रीराम के जयकारे लगाते हुए बारात निकाली गई। इसमें भगवान राम श्वेत अश्वों के रथ पर सवार होकर निकले। इस पर जगह-जगह फूल बरसाए गए। कई भक्ति गीतों से भक्त जमकर थिरके। बारात बड़ा बाजार सब्जी मंडी से शिवाला मंदिर व बस स्टेण्ड से चोखटा चौराहे से बरगदिया चौराहा से निकाल कर और सीधे बड़ा बाजार सब्जी मंडी वापस पहुंची। रंग-बिरंगी रोशनियों के मध्य रिमझिम फुहारे मानो राम बारात की अगवानी कर रही थी। वहीं राम बारात के ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने के लिए भक्तों के कदम बारात की ओर बढ़ते दिखे। राजा रामचंद्र की जय के गगन भेदी जयकारों के साथ स्वरूपों पर फूलों की बरसात होने लगी। चारों ओर ढोल-नगाड़े व पटाखों की आवाज गूंजने लगी। पूरा वातावरण भक्तिमय उल्लास व उत्साह से भर गया। इसके बाद राम विवाह धूमधाम से किया गया। इस मौके पर राम बारात मे तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया पुलिस फ़ोर्स के साथ राम.बारात कि देख रेख और इस मौके पर अध्यक्ष मोहसिन खान उर्फ जानू, कुशुम चौहान,जीतू प्रजापति,पंकज ठाकुर,पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव,प्रधान तोताराम शर्मा,अंकित शाक्य,मुकेश शाक्य सभासद,राजेश शर्मा सभासद,आदि मौजूद रहे।
