ट्रैफिक कांस्टेबल प्रभात श्रीवास्तव ने सी पी आर देखकर बचाई चालक की जान।
रिपोर्टरप्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं के इंदिरा चौक पर एक वाहन चालक अचानक रुक गया जिसके पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग गई ट्रैफिक पुलिस के सिपाही प्रभात श्रीवास्तव ने वाहन के पास जाकर देखा तो चालक बेहोश पड़ा था ।और मुंह से झाग आ रहे थे। सिपाही ने तत्काल उसे सीपीआर देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया, सिपाही प्रभात श्रीवास्तव की तत्परता से चालक की जान बच गई डॉक्टर ने बताया। कि चालक को हार्ट अटैक आया था। चालक अमन पुत्र विजय कुमार कश्यप ढाक वाली ज्यारत बदायूं का निवासी है।
