
एम डी न्यूज़ बरेली
बरेली में अपना दल के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सर्किट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामलखन पटेल शामिल हुए।बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। नेताओं ने इस आयोजन को विशाल और भव्य बनाने के सुझाव दिए। इस दौरान अधिक से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया। आरपी गौतम और रामलखन पटेल ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनुज गंगवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इस बैठक में इंजीनियर निशांत सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी, अपना दल (एस) बरेली सहित मझगवां ब्लॉक के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।
