कुंवरगांव पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचे सहित किया गिरफ्तार।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

बदायूं ,कुंवरगांव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंवरगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कुंवरगांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पनौटा रोड के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुकेश कुमार पुत्र विद्यासागर, निवासी वार्ड नंबर-04, कस्बा व थाना कुंवरगांव बताया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
इस संबंध में थाना कुंवरगांव पर मु0अ0सं0 181/25 धारा 3/25 (1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
