रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय

बदायूं राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया विधायक दातागंज को उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रतिनिहित विधायन समिति का सभापति बनाए जाने के बाद कल शुक्रवार को गृह जनपद बदायूं में आगमन होगा ।उनके आगमन पर बदायूं पर एवं दातागंज में विभिन्न स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
