मृतक ने अपने ही खेत में शहतूत के पेड़ पर लगाई फांसी बेटे ने दी पुलिस को सूचना।
गांव के लोग लगा रहे कयास कि गांव के रिश्तेदारों से हुआ था झगड़ा मामला संदिग्ध।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं , थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर निवासी पंकज पुत्र कालीचरण जाति जाटव ने पुलिस को सूचना दी की अपने ही खेत में मेरे पिता कालीचरण पुत्र जगन्नाथ ने अपने खेत में खड़े शहतूत के पेड़ में लाल रंग के कपड़े से फांसी लगा ली है तो तुरंत थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मौके पर चौकी इंचार्ज म्याऊं राजकुमार सिंह को लेकर ग्राम अल्लापुर पहुंचे तब तक शव को मौके पर उतार लिया था। परिजन बताते है कि मृतक कालीचरण से गांव के ही कुछ लोगों और सगे रिश्तेदार से मारपीट और कहासुनी का आरोप लगा रहे है। तो कयास यह लगाए जा रहे है। कि मृतक ने खुद से फांसी लगा ली या फिर मामला संदिग्ध है। फिर भी पुलिस जांच में जुट गई है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर मृतक कालीचरण उम्र करीब 50 वर्ष के शव को कब्ज़े में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी आता है उसके बाद ही विधिक कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल शव का पंचायत नामा भरकर विधिक कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया हैं। मृतक के एक बेटी और दो पुत्र है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
