शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड की तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

जिला बदायूं थाना उझानी के अंतर्गत ग्राम सभा गिरधरपुर में किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूकता किया और जैविक खेती को बढ़ावा दिया। इस गोष्ठी के अध्यक्षता गांव के किसान गुड्डू जी के द्वारा किया गया। इस गोष्ठी में गांव के किसान संजू,मनिषपाल,राजेंद्र,जयपाल,सतेंद्र, सुखपाल,दीपक,रोहित,इत्यादि मौजूद रहे। शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड की तरफ से कृषि अधिकारी अजीत सिंह ने किसानों को आलू व मिर्च में लगने वाले सारे कीटों के उपचार बताएं। तथा कंपनी के मुख्य उत्पादों के बारे मे जानकारी दी। धनिक,धनराज,जुपिटर-5,विजय 999, व सी.म.एस. को प्रयोग करने के लिए बताए जिससे सारे कीट नियंत्रण हो जाएगा। और फसल अत्यधिक समय तक स्वच्छ रहेगी और अत्यधिक पैदावार होगी। हर किसान स्वस्थ रहता है तो मेरा देश स्वस्थ रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed