एम डी न्यूज़ बरेली, बरेली में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।डीएम ने ई-संजीवनी पोर्टल पर डॉक्टरों द्वारा दी जा रही ओपीडी सेवाओं की समीक्षा की।टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को जनसंवाद बढ़ाने और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हासिल करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीकाकरण में किसी भी तरह की ढिलाई मे अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि जिन आशा कार्यकर्ताओं का कार्य प्रदर्शन खराब है या जो गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में भेजती हैं, उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएं।जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई व्यवस्था, बैठने की सुविधा और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, सभी एमओआईसी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएम अविनाश सिंह ने कहा-स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को गुणवत्तापूर्ण इलाज और सुविधाएं मिलें। यही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

