लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर एडीजी रमित शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ। एम डी न्यूज़ बरेली मे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बरेली पुलिस लाइन से गांधी उद्यान तक ‘रन फॉर यूनिटी 2025’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श और उनके योगदान से देश की एकता मजबूत हुई। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे हर स्तर पर समाज में शांति, भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लें।डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि एक विचार है – जो हमें जोड़ता है, तोड़ता नहीं।एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली पुलिस देश की एकता और अमन के लिए हर पल समर्पित है।इस अवसर पर एसपी सिटी मानुष पारीक,एसपी साउथ अंशिका वर्मा,एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा,एएसपी शिवम आशुतोष,एएसपी सोनाली मिश्रा,सीओ सिटी आशुतोष शिवम,सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव समेत हजारों पुलिसकर्मी, पीएसी जवान और एनसीसी कैडेट शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाकर देश में एकता और अखंडता का संदेश दिया।एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस निष्ठा से देश को जोड़ा, वही आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है।

रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *