एमड़ी न्यूज़ से देखिए तहसील संवाददाता राम कैलाश की रिपोर्ट

रामनगर, बाराबंकी – आज स्कूल ग्राउंड में SBPM इंग्लिश हाईयर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक खेल-मंच का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री इंद्रजीत सिंह (आई. ए.एस )
स्पेशल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार एवं डायरेक्टर यू पी नेडा जिन्होंने बच्चों को खूब प्रोत्साहित किया साथ ही बताया कि खेल कूद हर व्यक्ति के जीवन में एक विशेष भूमिका निभाता है, इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

खेल-मंच का शुभारंभ मशाल प्रज्ज्वल कर एवं मार्च-पास्ट प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन, ऊर्जा और टीम-भावना का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के चार हाउसों (अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा) ने विभिन्न दौड़-, रिले रेस, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक व अन्य एथलेटिक जैसे जेवलिन, शॉट पुट,टग ऑफ़- वॉर,डिसकस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ इन कार्यक्रमों में भाग लिया। परिणामस्वरूप गामा हाउस प्रथम डेल्टा हाउस द्वितीय स्थान पर रह। विजेताओं को स्कूल प्रबंधक श्री संतोष कुमार तिवारी मैनेजर श्रीमती वीना तिवारी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शुक्ला द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय प्रबंधक श्री संतोष कुमार तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल-कूद सिर्फ शरीर की शक्ति बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि सामूहिकता, अनुशासन, संघर्षशीलता एवं नेतृत्व-गुण विकसित करने का भी महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने विद्यार्थी-मित्रों, सहयोगी शिक्षकगण व अभिभावकों का धन्यवाद किया कि इस आयोजन को सफल बनाने में उन्होंने सक्रिय भागीदारी दी।

इस तरह, आज का दिन विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकगण के लिए उत्सव एवं उत्साह का दिन रहा, जिसने स्कूल की खेल-संस्कृति को एक नया आयाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *