
वाराणसी सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
1,,11,,2025 को
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट निर्देशानुसार मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे N.C.L. नए कानून जागरूकता अभियान चेतगंज थाना के अन्तर्गत नाटी इमली चौकी प्रभारी संदीप सिंह व पूरी टीम द्वारा क्षेत्र में नागरिक गढ़ को
सरकार के द्वारा चलाये गए नए कानून – “दंड से न्याय की ओर” के संबंध मे जागरूकता अभियान चलाया एवं उत्तर प्रदेश शासन व उत्तर प्रदेश पुलिस स्तर से संचालित समस्त योजनाओं व प्रबंधनों की जानकारी दी। नए कानून से संबंधित जागरूकता अभियान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए
जैसे-जीरो एफआईआर, ई- एफआईआर, समयबद्ध न्याय, प्रौद्योगिकी एवं फॉरेंसिक उपयोग, महिला एवं बाल संरक्षण, नए अपराध एवं धाराएं, पीड़ित केंद्रित प्रावधान व साइबर क्राइम संबंधी अपराध जो कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से किया जाता है,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया
