बरेली से बड़ी खबर

एम डी न्यूज़, बरेली:
बरेली में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबंदी कार्यालय फरीदपुर के पेशकार रजत चौधरी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, गांव पदारतपुर निवासी आदिल ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि पेशकार रजत चौधरी उससे कार्य निस्तारण के बदले ₹15,000 की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया।

गुरुवार को शिकायतकर्ता तय रकम लेकर जैसे ही पेशकार के पास पहुंचा, आरोपी ने पैसे लिए ही थे कि मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को बरेली कोतवाली लेकर पहुंची, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम रजत चौधरी, निवासी मुरादाबाद बताया।

कोतवाली में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 171E के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्टर — गौरव कुमार, एम डी न्यूज़ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed