नमाज पढ़कर लौट रहे युवक को जिंदा जलायाः बदायूं में 3 युवकों ने पोल से बांधा, पेट्रोल डालकर लगा दी आग, हालत गंभीर
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं में नमाज पढ़कर लौट रहा युवक गंभीर हालत में झुलस गया। परिजनों का आरोप है गुरुवार को नमाज पढ़ने की जगह को लेकर उसका तीन युवकों से विवाद हुआ था। इसी रंजिश में शुक्रवार को मस्जिद से लौटते समय आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। रस्सी से पोल से बांध दिया।इसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग में रस्सियां जलने से युवक पोल से छूट गया। गंभीर रूप से झुलसा युवक किसी तरह घर पहुंचा। परिजनों ने उसेअस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के बयान दर्ज किए। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र का है।नगर पंचायत इस्लामनगर के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती निवासी महबूब (20 साल) पुत्र सत्तर गुरुवार को 700 मीटर दूर सहसवान रोड स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। यहां नमाज पढ़ने की जगह को लेकर उनकी तीन युवकों से कहासुनी हो गई थी। उस समय तो वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद महबूब अपने घर लौट आए।नमाज के बाद घर लौटते समय तीन लड़कों ने पकड़ाशुक्रवार को फजर की नमाज के लिए महबूब फिर उसी मस्जिद में पहुंचे। आरोप है कि नमाज के बाद जब वह घर लौट रहे थे, तभी मस्जिद से निकलते ही रास्ते में 3 युवकों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि युवकों ने महबूब को रस्सियों से पोल से बांध दिया। उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की।हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफरआग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन आग की वजह से रस्सियां जल गईं, जिससे महबूब बंधनमुक्त होकर किसी तरह वहां से निकल गया। परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे महबूब को रुदायन सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

भांजे का सारा शरीर जल गया हैयुवक के मामा कैसर अली ने बताया- कल तीन लड़कों से भांजे का झगड़ा हो गया था। इन्हीं लोगों ने आग लगाई है।मेरा भांजा उन्हें पहचान लेगा। उन लड़कों को हास्पिटल भी लेकर गए थे, जिन्होंने आग लगाई थी, लेकिन भांजे की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। सारा शरीर जला हुआ है।इसलिए पहचान नहीं हो सकी।एसपी देहात बोले- जिंदा जलाने का आरोप हैएसपी देहात डॉ हृदेश कठेरिया ने बताया- यूपी-112 को युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि एक दिन पहले मोहल्ले के युवकों से उसका विवाद हुआ था।तीन युवकों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप है। कल हुए विवाद की पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई थी। फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
