आदर्श श्रीवास्तव सह ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिवसीय होगा। प्रधानमंत्री 7 नवंबर की शाम वाराणसी पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त जोश देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए 6 स्वागत प्वॉइंट्स बनाए हैं। इस स्वागत यात्रा की शुरुआत भोजूबीर बाईपास से होगी और यह बरेका (BLW) तक जाएगी। जगह-जगह कार्यकर्ता पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 7 नवंबर की रात बरेका अतिथि गृह में विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 8 नवंबर को वे वाराणसी के बनारस स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वह बनारस से खजुराहो वाया चित्रकूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत कुल चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस नई ट्रेन सेवा से वाराणसी, चित्रकूट और खजुराहो के बीच संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह यात्रा बनारसवासियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी। अन्य ट्रेनों में लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरू वंदे भारत ट्रेनें हैं, जिन्हें वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी रवाना करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 3200 से अधिक प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इनसे काशी के विकास और देश की प्रगति से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। पूरा वाराणसी शहर मोदीमय होगा। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात से पूर्वांचल के विकास को नई गति मिलेगी और वाराणसी के लोगों के लिए यह गर्व का क्षण होगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से काशी एक बार फिर उल्लास और उमंग से सराबोर है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *