गोंडा (बभनजोत) सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर एक विशाल पद यात्रा सांसद एवं विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा के नेतृत्व में कस्बा गिन्नी नगर से कस्बा गौराचौकी तक निकाली गई पदयात्रा का समापन कस्बा गौराचौकी में एक विशाल जनसभा के रूप में हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता थी जिसके कारण उनको सरदार की उपाधि मिली, सरदार पटेल की भूमिका आजादी में बहुत महत्वपूर्ण थी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बिहार चुनाव में मिली सफलता की भी बधाई दी।

विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि भारत कई रियासतों में बंटा हुआ था उनको जोड़ने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया और उनका भारत को विश्वगुरु बनाने में बहुत बड़ा योगदान है। गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा भारत के विकास में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी और आए हुए लोगों का पदयात्रा में सम्मिलित होने पर आभार जताया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री, राकेश तिवारी,आशीष त्रिपाठी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी, नीरज मौर्या, बिक्की मिश्रा, प्रमुख छपिया नीलू पासवान ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि बभनजोत नीरज पटेल,जिला मंत्री भाजपा गोंडा राम तीरथ वर्मा, फौजदार शुक्ल, शिवकुमार मित्तल, राजेश चंदानी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बीना राय, सरवन शुक्ल,पट्टू ओझा,विनय वर्मा, शिवकुमार वर्मा, भूपेश मिश्रा,विशाल गुप्ता, सुनील वर्मा,कृष्णकांत, बाबूलाल वर्मा,राकेश पांडे, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed