रिपोर्ट मो० तहजूब
(MD न्यूज बहुआयामी सामाचार)
छोटी सी बात को लेकर चंदन शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला (भूटटू) के लडके ने आदर्श सोनी पुत्र संतोष कुमार सोनी को धारदार चाकू से मारकर किया गंभीर घायल, पेट से आंते आई बाहर,
पुलिस प्रशासन नहीं कर रही कोई कार्यवाही परिजनों का कहना है कि दिन में जान से मारने की दी थी धमकी, उसी रात में धारदार चाकू मारकर किया गम्भीर रूप से किया घायल गरीब होने के कारण नहीं हो रही सुनवाई इस मामले को संज्ञान में लीजिए.

मृतक को लेकर चौराहे पे कर रहे हैं अपनी मांगे के लिए कर रहे धरना प्रदर्शन फिर भी नहीं की जा रही कोई कार्यवाही परिजनों का कहना है कि विपक्षी को भेजा जाए जेल
