MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर

अपराध पर शिकंजा कसने की लगातार कार्रवाई के तहत सहारनपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। थाना देवबंद पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रुकवाने का प्रयास किया, जिस पर सवार शातिर चोर ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया और मौके से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी: हिस्ट्रीशीटर व शातिर चोर
बरामद हथियार: तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस (.315 बोर)
जब्त वाहन: बिना नंबर की बाइक, चोरी की आशंका
घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अपराधी कई आपराधिक मामलों में वांछित था और क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में सक्रिय था।
इस कार्रवाई से देवबंद क्षेत्र में अपराधियों में खौफ़ और आम जनता में पुलिस की कठोर कार्रवाई पर भरोसा बढ़ा है।
सहारनपुर पुलिस का साफ संदेश — अपराधियों के लिए जिले में ज़ीरो टॉलरेंस।
