MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर

सहारनपुर।
ड्यूटी के दबाव और व्यस्त दिनचर्या के बीच पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सहारनपुर पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया। आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में रिज़र्व पुलिस लाइन सहारनपुर में वेलमेड अस्पताल, देहरादून की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया।
शिविर के दौरान निम्न महत्वपूर्ण जाँचें निःशुल्क की गईं—
ईसीजी (ECG)
रैंडम ब्लड शुगर
ब्लड प्रेशर परीक्षण
आँखों की जाँच
चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच कराने और तनाव प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह भी दी।
सहारनपुर पुलिस की यह संवेदनशील पहल न केवल कर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि उनके परिवारों को सुरक्षित और सशक्त रखने का संदेश भी देती है।
