बाराबंकी रामनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया बुढ़वल रेलवे स्टेशन के अंतर्गत रामनगर फ़तेहपुर मार्ग पर बने ओवर ब्रिज से गुजर रहा लोडेड डंपर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा 25 फीट की ऊंचाई से गिरा डंपर केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केविन में ही फस गया वहीं रेलवे की 25000 वोल्ट लाइन के तार टूट गए जिससे अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए थम गए हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में रेलवे व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव राहत कार्य शुरू किया हाइड्रोलिक वोल्ट कटर कटर ना होने के चलते केबिन में फंसे हुए ड्राइवर को निकालने में पुलिस के पसीने छूट गए कड़ी मसक्त के बाद गैस कटर से काटकर केबिन से ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका इस दौरान विद्युत सप्लाई तार टूट जाने के कारण दर्जनों ट्रेन फंसी रही कुछ ट्रेन चौकाघाट तो कुछ बिंदौरा स्टेशन पर रोकी गई बुधवार देर रात करीब 9:20 पर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन गोंडा से लखनऊ जा रही थी ट्रेन अगानपुर के पास पहुंची थी तभी फतेहपुर से रामनगर की ओर जा रहा है एक लोडेड डंपर रेलिंग तोड़कर करीब 25 फीट नीचे दूसरे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा गनीमत यह रही डंपर और बिजली के तार ट्रेनों पर नहीं गिरे अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था घटना की सूचना पाकर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय क्षेत्राधिकार गरिमा पंत व रामनगर बुढ़वल आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची संसाधनों की कमी के चलते सभी असहाय नजर आए 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डंपर चालक को बाहर निकाला जा सका इस दौरान गरीब रथ दो घंटे रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही जिसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रेलवे की आपातकालीन व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई
वॉइस ब्यूरो चीफ रामानंद सागर की रिपोर्ट




