एम डी न्यूज़ रिपोर्टर गौरव कुमार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) बोर्ड की बैठक में औद्योगिक टाउनशिप का कार्य शुरू करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। इस टाउनशिप के लिए किसानों को हाथोंहाथ मुआवजा दिया जाएगा। इधर उनकी जमीन की रजिस्ट्री होगी, उधर उनको मुआवजे का चेक मिल जाएगा। बीडीए अधिकारियों के मुताबिक टाउनशिप को लॉजिस्टिक हब, ट्रांसपोर्टनगर, वेयर हाउस और इंडस्ट्रियल एरिया चार जोन में बांटा गया है। लॉजिस्टिक हब के लिए 125 हेक्टेयर भूमि रहपुरा चौधरी में ली जाएगी। अगले सप्ताह से इसकी कवायद शुरू होगी। लॉजिस्टिक हब को जोन एक में रखा गया है। यहीं से टाउनशिप की शुरुआत होगी।

