जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी
रामपुर (उ.प्र

विषय :— SIR कार्य, BLO कार्यप्रणाली, BLA समन्वय, मतदाता सूची विसंगतियों एवं समय-सीमा बढ़ाने हेतु निर्वाचन आयोग को प्रेषण के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रमिल कुमार शर्मा ‘निक्कू पंडित’, जिलाध्यक्ष – जिला कांग्रेस कमेटी, रामपुर, आपके संज्ञान में मतदाता सूची, SIR फार्म, BLO कार्य तथा BLA प्रक्रिया से संबंधित गंभीर समस्याएँ रखना चाहता हूँ, ताकि समय रहते इनका समाधान सुनिश्चित हो सके व निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की चूक न हो।

जिला स्तर पर चिन्हित मुख्य समस्याएँ — क्रमबद्ध विवरण

  1. SIR फार्म जमा होने में लगातार गंभीर व्यवधान

1.1 सर्वर डाउन होने के कारण SIR फार्मों को समय पर अपलोड नहीं किया जा पा रहा।
1.2 कई BLO फार्म संपूर्ण रूप से जमा नहीं कर पा रहे।
1.3 ऐप (GARUDA / BLO ऐप) बार-बार क्रैश होने से कार्य अवरुद्ध।
1.4 सर्वर त्रुटि होने पर फार्मों को पेंडिंग या नजरअंदाज किया जा रहा है।

  1. मतदाता सूची में गंभीर विसंगतियाँ (विशेषकर 2003 की आधार सूची के संदर्भ में)

2.1 लगभग सभी मोहल्लों में 2003 की सूची से अनेक योग्य मतदाताओं के नाम गायब।
2.2 एक ही परिवार के सदस्यों के बीच नाम असंगत।
2.3 मृत मतदाताओं के नाम मौजूद, जबकि जीवित व पात्र नाम हटे हुए।
2.4 श्रमिक/मजदूर/प्रवासी वर्ग के नाम दस्तावेज़ होने के बावजूद दर्ज नहीं हो रहे।

  1. BLO स्तर पर वास्तविक व गंभीर कमियाँ

3.1 कई BLO घर-घर सत्यापन नहीं कर पा रहे, केवल फार्म वितरण व संग्रह तक सीमित।
3.2 BLO द्वारा नागरिकों को सही प्रक्रिया की जानकारी न देना।
3.3 कई BLO निरंतर दबाव में हैं, जिसके कारण सत्यापन कार्य अधूरा रह जाता है।
3.4 BLO के कार्यक्षेत्र बड़े होने के कारण समय पर अपडेट व रिकॉर्ड दुरुस्त करना संभव नहीं हो पा रहा।

  1. BLO पर अनावश्यक दबाव – एक अत्यंत गंभीर बिंदु

4.1 वर्तमान परिस्थितियों में SIR का कार्य अत्यंत जटिल, तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण तथा समय-साध्य है।
4.2 सर्वर डाउन, ऐप की तकनीकी समस्याएँ, क्षेत्र बड़ा होना, मतदाता संख्या अधिक होना—इन सभी कारणों से BLO पर अत्यधिक एवं अनावश्यक दबाव बन रहा है।
4.3 BLO के लिए निर्धारित समय-सीमा अत्यंत कम है, जबकि कार्य की प्रकृति अत्यधिक विस्तृत है।
4.4 यदि दबाव में BLO से काम कराया जाता रहा, तो सत्यापन में चूक की संभावना अत्यधिक बढ़ जाएगी, जिससे निर्वाचन की पारदर्शिता प्रभावित होगी।
4.5 यही कारण है कि जिला कांग्रेस कमेटी, रामपुर, निर्वाचन आयोग से समय-सीमा बढ़ाने हेतु जिला स्तर से औपचारिक अनुरोध करने का प्रबल आग्रह करती है।

  1. BLA स्तर पर कमियाँ एवं समन्वय समस्याएँ

5.1 BLA द्वारा प्रस्तुत सूची व सुधार सुझाव अपडेट नहीं किए जा रहे।
5.2 कई बूथों पर BLA की सूची अभी तक सिस्टम में दर्ज नहीं।
5.3 BLO, BLA से समुचित समन्वय नहीं कर रहे, जिससे त्रुटियाँ बनी रहती हैं।

  1. तकनीकी व प्रशासनिक चुनौतियाँ

6.1 सर्वर पर अत्यधिक भार, जिससे अपलोड बाधित।
6.2 ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर इंटरनेट।
6.3 आवश्यक स्टाफ की कमी। ऑन लाइन मैपिग नहीं हो रही हैं
6.4 दस्तावेज़ों की सूची व प्रक्रिया की सार्वजनिक जानकारी का अभाव।

अतएव निवेदन है और जिला कांग्रेस कमेटी, रामपुर, का आपसे विनम्र आग्रह है कि—

  1. उपरोक्त सभी समस्याओं की उच्च स्तरीय समीक्षा कराई जाए।
  2. BLA द्वारा प्रस्तुत सुधारों को प्राथमिकता से सिस्टम में अपडेट कराया जाए।
  3. BLO पर अत्यधिक दबाव को देखते हुए उन्हें पर्याप्त समय, सहयोग एवं तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। तथा 2003 का डाटा उपलब्ध कराया जाए।
  4. मतदाता सूची सुधार एवं SIR प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने हेतु विशेष शिविर लगाए जाएँ।
  5. SIR कार्य हेतु निर्वाचन आयोग से समय-सीमा बढ़वाने के लिए जिला स्तर से तत्काल औपचारिक अनुरोध भेजा जाए।

श्रीमान जी हमारा उद्देश्य है कि रामपुर में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह सटीक, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित हो तथा कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।
आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त विषयों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।
भवदीय,

प्रमिल कुमार शर्मा ‘निक्कू पंडित’
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, रामपुर (उ.प्र.)
शारीब अली खां, साहिर रज़ा खां, बाकर अली खां भूरा खां, डेविड, मुतिउर रहमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed