MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर, 28 नवंबर 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने आज रिज़र्व पुलिस लाइन, मुज़फ्फरनगर में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी ली। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी यातायात श्री रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
परेड के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने पर विशेष जोर देते हुए परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाई। इसके बाद टोलीवार ड्रिल, टर्न आउट की जांच, शस्त्र संचालन तथा उनके उचित रख-रखाव संबंधी विस्तृत अभ्यास कराया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
वाहनों का व्यापक निरीक्षण
एसएसपी वर्मा ने परेड में उपस्थित सभी पुलिस वाहनों को संचालित कराकर उनके हूटर, लाइट, अन्य आवश्यक उपकरणों और प्राथमिक उपचार किट आदि की स्थिति का परीक्षण किया। साथ ही चालक दल और अधीनस्थ अधिकारियों को सुधारात्मक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिए।
भोजनालय, बैरक और एमटी शाखा का निरीक्षण
परेड के पश्चात एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के भोजनालय, बैरकों और मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। वाहनों की साफ-सफाई, रखरखाव तथा रजिस्टरों की जांच की गई। उन्होंने शौचालय, बारबर शॉप और पुलिस कैफ़े का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई व खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता उच्च स्तर की रखने के निर्देश दिए।
अर्दली रूम में अभिलेखों की जांच
दिन के अंत में एसएसपी वर्मा ने आदेश कक्ष में अर्दली रूम लिया और विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री रविन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यह परेड और निरीक्षण अभियान पुलिस व्यवस्था को और अधिक अनुशासित, सक्षम व जनसेवा के लिए तत्पर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

