जागरूकता रैली कस्बा रसौली, मदारन, कटरा, मेन चौराहे से होते हुए अन्य ग्रामीण अंचलो मे प्रचार वैन के जरिये जागरूकता रैली विद्युत वितरण खंड रसौली के अवर अभियंता विशांत वर्मा की अगुवाई मे निकाली गयी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण ब्याज माफी योजना का प्रचार प्रसार डिवीजन स्तर, सब डिवीजन स्तर एवं उपकेंद्र पर कराया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले पाए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उपभोक्ता को दो हजार रुपये से रजिष्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसका समायोजन कुल जमा करने वाली धनराशि समायोजित कर दी जाएगी बाद एकमुश्त भुगतान के लिए पंजीकरण के बाद 30 दिन का समय मिलेगा। विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र, मीटर रीडर व ऑनलाइन तरीके से पंजीकरण कराया जा सकता है। सभी उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का प्रथम चरण एक दिसंबर से शुरू होगी जिसमे ब्याज सौ प्रतिशत एव मूलधन मे 25 प्रतिशत की छुट मिलेगी।
जागरूकता रैली मे सुजित सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद शाकिर, दिलीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



