एचडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की रामपुर से स्पेशल रिपोर्ट


1इससे निकलने वा प्रदूषण से आस पास के लोगों का जीना मुहाल है,चाहे वह जानवर हो या इंसान सभी इससे पीड़ित होकर कई तरह की* बीमारियों से ग्रसित हो रहे* हैं* ।
2- इससे निकलने वाली गैस से आसपास में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार लोग परेशान रहते हैं,शिवापुरम तथा आप पास के क्षेत्रों में लगे A.C मोटर,टीन की छतें आदि कुछ ही समय में गलकर नष्ट हो जाती है,जब लोहा जो सबसे मजबूत आयरन है,वह कुछ ही माह में गलकर नष्ट हो जाते हैं,तो एक व्यक्ति जो वैसे ही सारी बीमारियों से जूझ रहा है,उसके शरीर पर उस गैसों का क्या प्रभाव होगा । यह भी एक जांच का विषय है ।
3-इसी के साथ पनवडिया मार्ग से होकर अजीतपुर जाने वाले मार्ग पर गन्ने/शीरे की सुखाई होती है जिसमें आसपास के रहने वाले लोगों का बदबू से जीना मुहाल हो गया है,जिसकी बदबू उस क्षेत्र से लेकर कृष्णा बिहार, साईं बिहार कालोनी तथा आसपास के क्षैत्रो को प्रभावित करती है, जिससे बहां के लोगों का भी जीना मुश्किल है परंतु इस फैक्ट्री से कैसे पार पाया जा सके इसके लिए लोग बहुत परेशान हैं इस मैली से पैदा होने वाले कीड़ों से भी राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है ।
4-अब हम बात करेंगें लेबर के संबंध में जो लेबर फैक्ट्री में कार्य कर रही है,उसे कितना मानदेय दिया जाता है,और क्या वह पूरा दिया जाता है, यहां कार्य करने वाली वह लेबर जिसका पीएफ एवं ईएस0आई कटती है,उसमें एचoआर०में एक फंड बाबू द्बारा पेंशन के नाम पर,फडं निकलवाने के नाम पर गरीब लेबर से पैसा वसूल किया जाता है, जिसमें सबकी मिलीभगत से काम होता है,जबकी सरकार द्वारा सारे कार्य आनलाईन कर दिया गया है, परंतु क्योंकि फैक्ट्री के पास सारी लेबर के सारे फंड नं होने के कारण उसके खाते में कोई न कोई ऐसी समस्या उत्पन्न कर दी जाती है कि यहां का गरीब लेबर का व्यक्ति उस फंड,या पेंशन को फैक्ट्री के अंदर से निकलवाने के लिए विवश हो जाता है,जिसके एवज में वह सुविधा शुल्क देता है जो उसकी मजबूरी है ।
5-जितनी लेबर फैक्ट्री में कार्य कर रही है जो उसमें प्रोडेक्शन होता है, इसमें ओटोमेटिक लाईन ,एवं मेन्युअल लाईनें लगी हुई है, जिसमें यह ठेकेदार से कितने वह लोग हैं,जो इ०एस०आई और पीएफ०काटते है,और कई वर्षों से वह लोग फैक्ट्री में कार्य कर रहे है,जो आज भी दैनिक देहाडी पर कार्य कर रहे हैं,फिर भी जिनका पीएफ० एवं ई०एस० आई नहीं काटा जाता है,जिसके प्रमाण भी लिखित रूप में हैं।

इसके अतिरिक्त बहुत विषय मेरे पास हैं जो आप सभी को बताने में नहीं आ रहे हैं,जो विभागीय कार्रवाई से संबंधित है उसका क्या निष्कर्ष निकलता है वहां से जबाब आते ही आप सभी को सूचित कर दिया जायेगा ।

6-सबसे महत्वपूर्ण विषय यह भी है,कि इस प्रेसवार्ता के बाद से क्योंकि यह फैक्ट्री बहुत मजबूत स्थिति में है,और हमारे पास कुछ नहीं,अगर इस समय के बाद मेरे साथ कोई भी घटना घटित होगी तो उसकी जिम्मेदार रेडिको खेतान लि० होगी जिसमें एच०आर०जीएम०, डायरेक्टर रेडिको खेतान लि०रामपुर,या जो भी इनके उच्च अधिकारी हैं,आज में में असुरक्षित महसूस कर रहा हूं।
बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार आप सभी पत्रकार बंधुओ का

गौरव अग्रवाल
प्रदेशाध्यक्ष
अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा उत्तर प्रदेश
रामपुर
8449798800

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *