मथुरा के गांव सेही में शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मथुरा। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सेही स्थित मेन मार्केट में शुक्रवार तड़के एक इलेक्ट्रिक की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने कुछ ही देर में दुकान में रखे सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान मालिक दिनेश ने बताया कि वह सुबह बिहारी जी के दर्शन करने वृंदावन गए हुए थे। वापस लौटकर जब उन्होंने दुकान खोली, तो अंदर से धुआं उठता देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित दिनेश के अनुसार, लगभग 5 से 6 लाख रुपए का माल आग की भेंट चढ़ गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
