तेज़ रफ्तार ने ली एक और जान, एक युवक गंभीर

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। देर रात तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार से जा टकराई। हादसे में 18 वर्षीय सोनू, निवासी जायस, की मौके पर ही मौत हो गई।
उसका साथी फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी जामो में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने सोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
तेज़ रफ्तार व लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई।
