MD News बहुआयामी समाचार चैनल
रिपोर्टिंग इंचार्ज फतेहपुर रवि रावत (बाराबंकी)
बाराबंकी फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। निकाह के महज़ 22 दिन बाद ही 30 वर्षीय असलम पुत्र आमिर अहमद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
नलपर उत्तरी निवासी असलम अपनी पत्नी साबितुनिशा को मायके शहाबपुर छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। पत्नी ने भावुक होकर कहा,
“काश मैं जानती, तो अपने पति को अकेले न जाने देती…”
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार सुबह हसनपुर टांडा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने असलम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने असलम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर की बड़ी जिम्मेदारियां निभाते थे असलम।
असलम अपने पिता के साथ घर पर चप्पल बनाने का कारखाना चलाते थे। उनकी कमाई से ही परिवार का बड़ा हिस्सा चलता था।
मौत की खबर मिलते ही मां ताहिरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बिलखते हुए कहा।
“मेरे घर का तारा मुझे छोड़कर चला गया… या अल्लाह अब मैं क्या करूं…”
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
असलम के पीछे उनका बड़ा परिवार है, जिसमें कई अविवाहित बहन–भाई शामिल हैं:
बहनें: शबनम (28), हसीना (25), जिकरा (12)
भाई: मोहम्मद सलमान (22), हाशमी (18), तहसीन (16)
असलम ही परिवार की रीढ़ थे और उनकी अचानक मौत ने सभी को बेसहारा कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी –
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है।

