MD News बहुआयामी समाचार चैनल
रिपोर्टिंग इंचार्ज फतेहपुर
रवि रावत (बाराबंकी)

बाराबंकी फतेहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुर स्थित कल्याणी नदी पुल पर सोमवार तड़के सुबह लगभग 3 बजे बड़ा हादसा होते–होते टल गया। गन्ने से भरी एक ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पुल पर ही पलट गई। इसी दौरान जुगगौर से बारात से लौट रही एक इको वैन वहां से गुजर रही थी, जो पलटी हुई ट्राली से जोरदार टक्कर के साथ भिड़ गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको वैन में बैठे यात्री दहशत में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही बिशनपुर चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से इको वैन में सवार तीन घायल लोगों को CHC छपरा भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत सामान्य है।

पुल पर घंटों बाधित रहा यातायात

ट्राली और क्षतिग्रस्त इको वैन पुल पर फंसने से रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाकर दोनों वाहनों को किनारे हटवाया और यातायात बहाल कराया।

स्थानीय लोगों ने उठाया बड़ा सवाल: अपर्याप्त रोशनी बन रही हादसों की वजह।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कल्याणी नदी पुल पर स्ट्रीट लाइटों की कमी के कारण रात में सड़क बिल्कुल साफ दिखाई नहीं देती। अंधेरा इतना गहरा होता है कि वाहन चालक कई बार पुल पर आते ही नियंत्रण खो देते हैं।

लोगों का कहना है कि यदि पुल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए तो हादसों में भारी कमी आ सकती है।

4 नवंबर का दर्दनाक हादसा अभी भी ताज़ा।

लोगों ने याद दिलाया कि इसी पुल पर 4 नवंबर की रात ट्रक और अर्टिगा कार की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना की याद आज भी क्षेत्रवासियों के मन में दहशत भर देती है।
स्थानीय निवासियों की सरकार से मांग,
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि
पुल पर तत्काल पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएँ,
रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए,
और सड़क की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए,
ताकि भविष्य में होने वाले हादसों को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed