रिपोर्टर आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 3 दिसम्बर 2025: लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी एवं लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं जो कि पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। आप को बता दें कि नीमगांव थाना क्षेत्र के गोला कस्ता मार्ग पर स्थित एक दुकान से दिनदहाड़े 80 हजार रुपये की लूट हो गई। दो अज्ञात लुटेरे दुकान से नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर नीमगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना कस्ता गोला मार्ग पर टिकौला गांव में स्थित कनौजिया हार्डवेयर /मशीनरी स्टोर पर हुई। दुकान मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि लुटेरे एल्बो पाइप बैंड खरीदने के बहाने दुकान पर आए थे। जब दुकानदार सामान देने के लिए दुकान के अंदर गया, तो लुटेरों ने काउंटर में रखी नकदी चुरा ली। मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बुधवार को ही गुलौला गांव स्थित आर्यावर्त बैंक से 80 हजार रुपये निकाले थे और दुकान के काउंटर की रैक में रखे थे। घटना के समय दुकान पर उनका भतीजा बैठा था, जबकि मुकेश स्नान करने घर गए थे। लूट की सूचना मिलते ही नीमगांव थाना के दरोगा जितेंद्र पाल यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। पीड़ित दुकानदार मुकेश पुत्र राजा राम निवासी रामनगर मुड़िया ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है। नीमगांव थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। करीब पंद्रह दिन पहले सिकंदराबाद पुलिस चौकी के पास एक मेडिकल स्टोर से भी लूट हुई थी, जिसका नीमगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने पर्दाफाश कर लुटेरों को जेल भेजा था। इसके अलावा, कस्बे की एक दुकान से बैटरी चोरी की वारदात भी हुई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा किया था। फिलहाल लूट जैसी इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

