एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट
रामपुर।आज दिनांक 4 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हुए और तीन सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सोपा ज्ञापन मैं सिंचाई विभाग द्वारा नहरों और नालों की सफायाइयां मैं गड़बड़ी भ्रष्टाचारियों का मुद्दा उठाया प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिकदर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जिलाधिकारी महोदय से मिले और यह मांग की जनपद में 32 नालों की सफाई दिखाकर पैसे निकाल लिए गए।

अबकी बार मनरेगा से ना करा कर जेसीबी से नहरों की सफाई कराई गई है जबकि सूखी नहरों की मजदूरो से होनी चाहिए थी जिससे गरीब मजदूरों को काम मिल सके नहर विभाग शासन विरुद्ध कार्य कर रहा है जिन नालों की सफाई दर्शी गई है अधिकतर नाल कागजों में ही है मौके पर नहीं है जनपद में हजारों एकड़ जमीन सिंचाई विभाग की है जिन पर अवैध कब्जे हैं अवैध कब्जे हटवाकर गरीब भूमिहीन किसानों को पट्टे दिए जाएं ताकि गरीब भूमिहीन किसान भी अपने आप को किसान महसूस कर सके विभाग के अधिकारियों का रवैया हिटलर शाही रवैया है। अपना रवैया बदलें किसानों के प्रति अन्यथा क़िले वाले दफ्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

जिलाधिकारी महोदय ने गरीब किसानों को न्याय दिलाने का ज्ञापन पर जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर खड़े होकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों में तपन कुमार नाजिम फरजंद अली आबिद अली हरताल सिंह बब्बू जाकिर अली महेंद्र सिंह विकास बैरागी महेंद्र सिंह सोनू मनोज कुमार वीरेंद्र कुमार श्याम मोहन पांडे लोकेश पांडेराधेश्याम रहे
