रिपोर्टर-प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं ,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलारपुर बदायूं में टी टी एल के सहयोग से संचालित आधुनिक कार्यशाला में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शॉर्ट टर्म कोर्सेज का उद्घाटन माननीय विधायक सदर श्री महेश चंद्र गुप्ता जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। शॉर्ट टर्म कोर्सेज में इलेक्ट्रिकल व्हीकल असेंबली ऑपरेटर और आटोमोटिव असेंबली ऑपरेटर ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही केंपस प्लेसमेंट हेतु आई डेंसो इंडिया लिमिटेड नोएडा कंपनी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को माननीय विधायक जी के द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।

डेंसो इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि श्री गोविंद सारस्वत जी के द्वारा कंपनी के वारे में जानकारी प्रदान की गई।इस प्लेसमेंट में 101 आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।जिसमें से लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद 65 अभ्यार्थियों का चयन किया गया । इस प्लेसमेंट में अभ्यर्थियों का ट्रेनिंग ऑपरेटर के पद पर चयन किया गया और चयनित अभ्यर्थियों को 14998/- रुपए प्रतिमाह वेतन देय होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर श्री महेश चंद्र गुप्ता जी ने शॉर्ट टर्म कोर्सेज में प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों और प्लेसमेंट में चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उक्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री सचिन कुमार सिंह,अनुदेशक और श्री सुधीर यादव के द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में श्री नरेंद्र सिंह, कार्यदेशक,श्री सेजी जलीसी, श्री ओंकारनाथ तिवारी, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन, श्री अजीत कुमार वर्मा अनुदेशक,श्री प्रवीण कुमार अनुदेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *