गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे में कार्यरत मुनीम राम सजीवन वर्मा (38‑40) की देर रात धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। राम सजीवन वर्मा, अयोध्या के गोसाईगंज थाना अंतर्गत अमसिन दहलवा के रहने वाले थे। वारदात के बाद उन्हें तुरंत अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत, सीओ मनकापुर और थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया। डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलने के कारण पाँच अलग‑अलग पुलिस टीमों को विभिन्न बिंदुओं पर जांच सौंपी गई है।

थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहन जांच जारी है और शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मृतक के मामा काशीराम वर्मा ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल, मजदूरों से पूछताछ और फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, परन्तु अभी तक कोई निर्णायक जानकारी हाथ नहीं लगी।

एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *