रिपोर्ट – परवेज आलम
NH 730 लखीमपुर गोला मार्ग पर फरधान में निर्माणधीन ओवरब्रिज के पास गन्ना समिति के ठीक सामने सड़क किनारे गड्ढे को बचाने को लेकर रखा गया एक पिलर जब रोड खराब थी तब रखा गया था अब उठ रहा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल पूरी रोड का निर्माण हो गया और नहीं हटा पिलर अभी भी रोड की साइड में गिरा हुआ पड़ा है उतनी दूर की जगह को छोड़ कर पूरी रोड का निर्माण हो गया है जिससे ठेकेदार व निर्माण करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है ,स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क निर्माण के दौरान इस पिलर को हटाए बिना ही नई सड़क बना दी गई और यह पिलर उसी जगह पर पड़ा रहा है और उसके बावजूद उस स्थान पर ना ही कोई चेतावनी चिन्ह लगाया गया है जिससे मार्ग पर गंभीर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है फिलहाल सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है ऐसे में यह पिलर किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकता है ग्रामीणों और राहगिरो ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है उन्होंने कहा है कि संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर इस पिलर को तुरंत हटाया जाए और सड़क निर्माण किया जाए ताकि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों व राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके

