रिपोर्टर आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 6 दिसंबर 2025: लखीमपुर खीरी जनपद की मितौली तहसील के अंतर्गत कस्बा मितौली स्थित विद्या भारती विद्यालय बराती लाल गोमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्यअतिथि महिला आयोग सदस्य उ0 प्र0 सुजीता कुमारी, ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष कल्पना मिश्र, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता वीना यादव, मातृ शक्ति रूपी माता बहनें उपस्थित रहीं। मंच का संचालन कुशल मंच संचालिका शिल्पी पाल का रहा। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधाकर मिश्र सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

